क्राइमटॉप न्यूज़देश

सोनम-राजा रघुवंशी केस में नया मोड़…. पत्नी ने कराई थी पति की हत्या, यूपी के गाजीपुर से पकड़ी गई

ह भी पढ़ें | इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया ट्विस्ट, मेघालय में गायब पत्नी सोनम यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार

इंदौर। 16 दिन तक सस्पेंस (Suspense.) के बाद इंदौर (Indore.) के राजा और सोनम (Raja and Sonam) की कहानी ने नया मोड़ ले लिया है। मेघालय (Meghalaya) में मार डाले गए राजा की पत्नी को यूपी के गाजीपुर (Ghazipur in UP) से पकड़ा गया है। मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग (Meghalaya DGP I Nongrang) के हवाले से बताया गया कि सोनम रघुवंशी इस हत्याकांड में कथित तौर पर शामिल थी और तीन हत्यारों को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से हायर करके ले गई थी।

मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग ने कहा, ‘मेघालय में इंदौर के शख्स की हत्या के मामले में पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के शख्स की हत्या के मामले में कथित तौर पर पत्नी भी शामिल है। उसने भाड़े के हत्यारों से पति का कत्ल कराया।’ हालांकि, अभी पुलिस ने हत्या के उद्देश्य का खुलासा नहीं किया है।

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा ने एक्स पर लिखा, ‘राजा मर्डर केस में 7 दिन के भीतर मेघालय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मध्य प्रदेश के तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। एक महिला ने सरेंडर किया है। ऑपरेशन अब भी जारी है, एक और हमलावर को पकड़ा जाना बाकी है।’

हत्या का पहले से था प्लान, MP से ही हत्यारे ले गई थी सोनम!
मेघालय की पुलिस और सरकार की ओर से दिए गए अभी तक के बयानों से स्पष्ट है कि सोनम पति राजा को हनीमून नहीं बल्कि हत्या के मकसद से ही मेघालय ले गई थी। चूंकि, हत्यारे भी मध्य प्रदेश के ही निकले, इसलिए समझा जा रहा है कि हत्या की पहले से प्लानिंग थी और साजिश के तहत उन्हें मध्य प्रदेश से मेघालय ले जाया गया था। हमलावरों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!