पाकिस्तान के मददगार, जासूसी के गुनहगार… जानें कौन हैं ज्योति के बाद गिरफ्तार हुए 7 आरोपी
जासूसी नेटवर्क पर शिकंजा

जासूसी के नेटवर्क की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए खुलासे होते जा रहे हैं. एसटीएफ ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य हरकीरत सिंह से पूछताछ की. आरोप है कि हरकीरत ने ज्योति को पाकिस्तान का वीजा दिलाने और जत्थे के साथ पाकिस्तान भेजने में मदद की थी.
पाकिस्तान एक तरफ भारत के खिलाफ साजिशें रचता रहा है, आतंकियों को पालता रहा है, कश्मीर में दहशतगर्दी को बढ़ावा देता रहा है तो दूसरी ओर भारत के खिलाफ भारतीय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को जासूसी के लिए अपने जाल में फंसा रहा है. हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. अब तक कुल 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जो पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी दानिश के संपर्क में आए और फिर जासूसी के नापाक मिशन में जुट गए. इसके अलावा हालिया घटनाक्रम में दो और लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
जासूसी नेटवर्क पर शिकंजा
ज्योति के मददगार और जासूसी के 7 अन्य आरोपी सलाखों के पीछे हैं. ये वो चेहरे हैं जिन्हें जासूसी के संगीन इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है. तमाम गिरफ्तारियां हरियाणा और पंजाब से हुई हैं. वहीं यूपी के रामपुर से भी एक शख्स को एटीएस ने जासूसी के आरोप में पकड़ा है. साथ ही ज्योति मल्होत्रा से दोस्ती रखने वाली ओडिशा के पुरी की एक यूट्यूबर से भी आईबी ने पूछताछ की है.