ग्राम पंचायत राघौगढ को करोड़ों रुपयों की विभिन्न योजनाओं के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक मनोज चौधरी ने कहा कि आप सभी देवतुल्य जनता का मैं वंदन करते हुए यह कहना चाहता हूँ
विधायक मनोज चौधरी

“क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी-चौधरी”
डबलचौकी।ग्राम पंचायत राघौगढ को करोड़ों रुपयों की विभिन्न योजनाओं के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक मनोज चौधरी ने कहा कि आप सभी देवतुल्य जनता का मैं वंदन करते हुए यह कहना चाहता हूँ कि आप तो अपनी समस्याएँ बताते जाइए उनको मैं किसी भी हालत में हल करने का प्रयास करुंगा।कार्यक्रम से पहले ग्रामवासियों ने पूर्व सरपंच नारायणसिंह लोधी व पवन लोधी की अगुवाई में विधायक का स्वागत करते हुए ढोल-ढमाकों के साथ घोड़ी पर बैठा कर पूरे गांव में भव्य जुलूस निकाला गया
जिसमें दुर्गा वाहिनी की बालिकाएं आगे-आगे शस्त्र विद्या का प्रदर्शन करते हुए चल रही थी।प्राचीन हनुमान मंदिर के सामने टीन शेड निर्माण का भूमिपूजन, सवा करोड़ रुपये की लागत वाली पानी की टंकी सहित पेयजल योजना एवं सीसी रोड का लोकार्पण,सामुदायिक भवन एवं नवीन पंचायत भवन के निर्माण का साथ ही बाल वाटिका जिम का भूमिपूजन करते हुए गांव को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी।कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य शिवम चौधरी,विधायक प्रतिनिधि अभय जोनवाल,मण्डल अध्यक्ष जगदीश चौधरी,राजेश चौधरी,नगर पंचायत करनावद उपाध्यक्ष राजेश गोयल ने सम्बोधित कियासंचालन कुलदीप पटेल ने किया।आभार रितेश सेन ने माना।इस अवसर पर भरत नागर,अमरसिंह लोधी,राहुल पटेल,जितेन्द्र लोधी,अनोप जागीरदार,बेनीराम धाकड,रोहित बारवाल,राहुल खाती सहित बड़ी संख्या में आसपास की पंचायतों के सरपंच व कार्यकर्ता उपस्थित थे।