क्राइमटॉप न्यूज़दुनियामध्य प्रदेश
खाटूश्यामजी में श्याम भक्तों के साथ मारपीट करने वाले चार लोग गिरफ्तार।
खाटू श्याम में दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को पीटा

शुक्रवार सुबह खाटू श्याम जी में तेज बारिश हो रही थी। बाबा श्याम के दर्शन के बाद श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए पास की दुकानों की ओर भागे। इसी दौरान एक परिवार पास की एक दुकान में शरण लेने पहुंचा। दुकानदार ने उन्हें बाहर निकलने को कहा, लेकिन बारिश की वजह से परिवार ने थोड़ी देर रुकने की गुहार लगाई।
दुकानदारों ने श्रद्धालुओं की बात नहीं मानी और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। बात बढ़ने पर दुकानदारों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जवाब में श्रद्धालुओं ने भी प्रतिरोध किया। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।