देवास रेंज की राघौगढ़ बीट में मृत मिला तेंदुआ, आपसी संघर्ष से मौत की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
देवास रेंज की राघौगढ़ बीट में मृत मिला तेंदुआ

देवास। वनमंडल के अंतर्गत राघौगढ़ बीट नंबर-20 के जंगलों में गुरुवार सुबह एक तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया। जैसे ही तेंदुए के शव की सूचना मिली, वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तेंदुए की रहस्यमयी मौत को लेकर वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है। वन मंडल अधिकारी अमित सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि तेंदुए के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट या घाव के निशान नहीं पाए गए हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि उसकी मौत किसी मानवजनित हमले या शिकार का परिणाम नहीं है।
हालांकि प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि यह दो तेंदुओं के बीच आपसी संघर्ष का मामला हो सकता है, लेकिन शरीर पर घाव न होने से यह केवल एक अनुमान भर है।
वन विभाग इस घटना को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रहा है।
अधिकारी चौहान ने कहा कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही मौत के वास्तविक
कारणों से पर्दा हटाएगी।
इस प्रकार की घटनाएं जंगलों में वन्यजीवों के प्राकृतिक संघर्ष और उनके बदलते व्यवहार पर भी सवाल खड़े करती हैं। यदि मौत आपसी संघर्ष के कारण हुई है, तो यह क्षेत्र में तेंदुओं की मौजूदगी और उनके व्यवहार पर भी पुनर्विचार की आवश्यकता को दर्शाता है।
वन विभाग के अनुसार, तेंदुआ एक पूर्ण वयस्क नर था और स्वस्थ दिखाई दे रहा था। अब इस घटना की पृष्ठभूमि, क्षेत्र में अन्य तेंदुओं की गतिविधि और मौत की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।
क्षेत्र के लोगों से अपील की गई है कि वे जंगलों के आसपास सतर्कता बरतें और किसी भी प्रकार की वन्य गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।