अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक देवास के निर्देश पर शाखा डबलचौकी एवं उससे सम्बद्ध वृत्ताकार सेवा सहकारी संस्था,डबलचौकी,अकबरपुर एवं नारियाखेडा के द्वारा डबलचौकी नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी
डबलचौकी।

डबलचौकी।
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक देवास के निर्देश पर शाखा डबलचौकी एवं उससे सम्बद्ध वृत्ताकार सेवा सहकारी संस्था,डबलचौकी,अकबरपुर एवं नारियाखेडा के द्वारा डबलचौकी नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी।हर घर तिरंगा,हर घर स्वच्छता और भारत माता के जयघोष के साथ बैण्ड की मधुर पर देशभक्तिपूर्ण गीतों के साथ निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में किसान,युवा एवं नागरिकों की उपस्थिति रही।यात्रा समापन के अवसर पर जिला सहकारी बैंक प्रबंधक नंदकिशोर बोडाना ने उपस्थित सभी नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।विधायक प्रतिनिधि अभय जोनवाल ने तिरंगे के सम्मान एवं राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की बात कही।इस अवसर पर महावीर जैन,सरपंच अनुराग जोनवाल,मनोज पटेल,सुनिल मीणा,नटवर जोनवाल,राधेश्याम विश्वकर्मा,संतोष जामलिया,विक्रमसिंह,जुगल मीणा,राहुलसिंह,कमल गोस्वामी,रविन्द्र कछवाहे,रितेश परिहार,गोविन्द कुमावत सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।